Stock Market Closing On 10 October 2023: इजरायल और हमास युद्ध के चलते सोमवार 9 अक्टूबर को तेज गिरावट झेलने के बाद मंगलवार 10 अक्टूबर को बाजार में रौनक वापस लौट आई. शानदार ग्लोबल संकेतों और निवेशकों की खरीदारी की बदौलत बाजार में भारी तेजी देखने को मिली. बैंकिंग और मिड कैप स्टॉक्स ने इस तेजी का नेतृत्व किया है. सेंसेक्स फिर से 66,000 के पार जाने में सफल रहा है. आज बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 567 अंकों के उछाल के साथ 66079 अंक तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 180 अंकों के उछाल के साथ 19,692 अंकों पर बंद हुआ है.
सेक्टर का हाल आज के ट्रेड में बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदारी खरीदारी के चलते निफ्टी बैंक और निफ्टी पीएसयू बैंक स्टॉक्स में शानदार तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में शानदार खरीदारी देखने को मिली है. जबकि फार्मा और हेल्थकेयर स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते दोनों शेयरों के इंडेक्स में तेज उछाल रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 शेयर तेजी के साथ 3 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 45 शेयर तेजी के साथ 4 गिरकर बंद हुए.