Monday, October 14, 2024
HomeUncategorizedबाजार में हाहाकार के बीच लिस्ट हुआ यह IPO

बाजार में हाहाकार के बीच लिस्ट हुआ यह IPO

IRM Energy listing date: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बीच आज गुरुवार को आईआरएम एनर्जी (IRM Energy) का आईपीओ लिस्ट हो गया। पहले ही दिन कंपनी के शेयरों में गिरावट रही। आईआरएम एनर्जी के शेयर BSE-NSE पर डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। एनएसई पर आईआरएम एनर्जी शेयर ₹477.25 पर लिस्ट हुए जो कि ₹505 के आईपीओ प्राइस से 5.49% कम है। वहीं, बीएसई पर आईआरएम एनर्जी के शेयर ₹479 पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के थोड़ी देर बाद ही इस शेयर में 10% तक की गिरावट दर्ज की गई और इसका भाव 455 रुपये पर आ गया।

18 अक्टूबर को ओपन हुआ था IPO
आपको बता दें कि आईआरएम एनर्जी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार, 18 अक्टूबर को खुला था और शुक्रवार, 20 अक्टूबर को बंद हुआ था। आईआरएम एनर्जी आईपीओ का प्राइस बैंड ₹480 से ₹505 के बीच तय किया गया है। आईआरएम एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ आखिरी दिन 27.05 गुना सब्सक्राइब हुआ। 

यह भी पढ़ें- एलन मस्क को नितिन गडकरी की दो टूक, टेस्ला कारें चीन में बनाकर भारत में बेचना चाहते हैं तो…

इश्यू के अंतिम दिन योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) और गैर-संस्थागत निवेशकों ने अधिक सब्सक्राइब किया गया। खुदरा ग्राहकों ने 9.29 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों ने 48.34 गुना सब्सक्राइब किया और योग्य संस्थागत खरीदारों ने 44.73 गुना सदस्यता सब्सक्राइब किया। आईआरएम एनर्जी आईपीओ को दूसरे दिन 4.37 गुना सब्सक्राइब किया गया है और आईआरएम एनर्जी आईपीओ के लिए बोली लगाने के पहले दिन 1.71 गुना सब्सक्राइब किया गया।

लगातार छह दिन से टूट रहा बाजार
आपको बता दें कि शेयर बाजार में पिछले छह दिन से गिरावट है। विदेशी कोषों की निकासी तथा वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख से बाजार धारणा प्रभावित हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 502.5 अंक टूटकर 63,546.56 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 159.55 अंक के नुकसान से 18,962.60 अंक पर कारोबार कर रहा था।  

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments