============ नेशनल अवॉर्ड विनर विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म ‘बेगम जान’ का ट्रेलर रिलज हो गया है। ट्रेलर में आपको विद्या का अब तक का सबसे बोल्ड अवतार नजर आएगा, जैसा आपने कभी नहीं देखा होगा। दरअसल, ‘बेगम जान’ में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की कहानी दिखाई गई है। इस बंटवारे की वजह से बेगम जान के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाती है। फिल्म में विद्या ने काफी बोल्ड डायलॉग्स बोले हैं, जिन्हें सुनकर आप खुद कहेंगे कि ये विद्या का अब तक का सबसे बोल्ड अवतार है। फिल्म की खास बात ये है कि इसमें हर किरदार ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। फिर चाहे वो पल्लवी शारदा हो, गौहर खान हो या चंकी पांडे, सबने अपने-अपने किरदार को बखूबी निभाया है। श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 17 मार्च को रिलीज होगी।
Trailer out: ‘बेगम जान’ में देखें विद्या का अब तक का सबसे Bold अवतार
RELATED ARTICLES
Continue to the category