Tuesday, July 1, 2025
HomeUncategorizedUP Board result 2017: 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी, यहां पढ़ें हाई...

UP Board result 2017: 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी, यहां पढ़ें हाई स्कूल और इंटर के रिजल्ट की खास बातें

हाईस्कूल रिजल्ट की खास बातें-
-परीक्षार्थियों की संख्या 348243 की कमी।
-परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 6.48 प्रतिशत की कमी।
-छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 8.07 प्रतिशत की कमी।
-छात्राओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.61 प्रतिशत की कमी।
-संस्थागत छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 8.32 प्रतिशत की कमी।
-संस्थागत छात्राओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.73 प्रतिशत की कमी।
-व्यक्तिगत छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.39 प्रतिशत की कमी।
-व्यक्तिगत छात्राओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.97 प्रतिशत की वृद्धि।
-छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों की तुलना में 9.75 प्रतिशत अधिक रहा।
इंटरमीडिएट रिजल्ट की खास बातें-
-पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या में 417249 की कमी।
-संपूर्ण परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.37 प्रतिशत की कमी।
-छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 7.19 प्रतिशत की कमी।
-छात्राओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 3.68 प्रतिशत की कमी।
-ससम्मान प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 10.27 प्रतिशत की कमी।
-प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 3.93 प्रतिशत की कमी।
-द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 11.51 प्रतिशत की वृृद्धि
-तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 2.22 प्रतिशत की वृद्धि।

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 81.18 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 82.62 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल में 6.48 प्रतिशत तो इंटरमीडिएट में 5.37 प्रतिशत कम परीक्षार्थी सफल हुए हैं।
2016 में हाईस्कूल के 87.66 प्रतिशत और इंटरमीडिएट के 87.99 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। हाईस्कूल में जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर फतेहपुर की छात्रा तेजस्वी देवी ने सूबे में पहला स्थान प्राप्त किया है। उसे 95.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। इंटरमीडिएट में भी फतेहपुर की ही छात्रा ने सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट की टॉपर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम फतेहपुर की छात्रा प्रियांशी तिवारी को 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। 
हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 30 विद्यार्थी हैं जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 87 विद्यार्थियों के नाम हैं। खास बात यह है कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी यूपी बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का परिणाम लड़कों से बेहतर रहा। हाईस्कूल में 76.75 प्रतिशत छात्रों की तुलना में 86.50 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं। स्पष्ट है कि छात्रों की तुलना में 9.75 प्रतिशत अधिक छात्राएं कामयाब हुई हैं। इसी प्रकार इंटर में 77.16 प्रतिशत छात्रों की तुलना में 88.80 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। इंटर में छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से 11.64 प्रतिशत अधिक रहा। 
माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति अमरनाथ वर्मा ने शुक्रवार को रिजल्ट घोषित किए। बोर्ड सचिव श्रीमती शैल यादव ने बताया कि हाईस्कूल और इंटर दोनों में मऊ जिले का परिणाम यूपी के बाकी जिलों की तुलना में सबसे बेहतर रहा।
RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments