बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और फिल्मकार जॉन अब्राहम पोखरण परमाणु परीक्षण पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
जॉन ने ‘विक्की डोनर’ और ‘मद्रास कैफे’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनायी है। जॉन अब दूसरे पोखरण परमाणु परीक्षण की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने वाले हैं। फिल्म का नाम ‘शांतिवन’ है, जिसकी शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी। यह जबर्दस्त एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म है।
बता दें कि साल 1998 में भारतीय सेना के पोखरण रेंज में पांच बार सीरीज में परमाणु परीक्षण किया गया था। बताया जाता है कि इस फिल्म में तमन्ना भाटिया भी नजर आएंगी। फिल्म में तमन्ना, जॉन के साथ रोमांटिक रूप से जुड़ी हुई नहीं दिखेंगी बल्कि वह दूसरे अभिनेता के साथ रोमांस करती हुई दिखेंगी।