Virat Kohli World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का 12वां मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली मजाकिया अंदाज में दिखे. वे पाकिस्तान की पारी के 13वें ओवर के दौरान एक्टिंग करते दिखे. इससे ठीक पहले पाकिस्तान का विकेट गिरा था. पंजाब किंग्स ने कोहली का दिलचस्प वीडियो शेयर किया है.
दरअसल पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक और अब्दुला शफीक ओपनिंग करने आए थे. शफीक 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए थे. वहीं इमाम 13वें ओवर में आउट हुए. उन्हें हार्दिक पांड्या ने ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इमाम के आउट होने के बाद कोहली एक्टिंग करते नजर आए. उनके हाथ पर घड़ी नहीं थी. फिर भी वे घड़ी में टाइम देखने की एक्टिंग कर रहे थे.
पंजाब किंग्स ने कोहली का वीडियो एक्स पर शेयर किया है. खबर लिखने तक इसे 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके थे और करीब 400 लोगों ने लाइक कर दिया था. इस पर फैंस के कई कमेंट्स आए.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने खबर लिखने तक 28 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 144 रन बना लिए थे. बाबर आजम 45 रन और मोहम्मद रिजवान 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए पांड्या और सिराज ने खबर लिखने तक एक-एक विकेट लिया था.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान का मैच देखने एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे हैं. भारत के महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर भी आए हैं. रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह और विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी अहमदाबाद पहुंची हैं. यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. यहां भारत के फैंस ब्लू जर्सी पहनकर पहुंचे हैं.