नई दिल्ली. अब केंद्र के अफसर और केंद्र सरकार के मंत्री अपनी गाड़ियों पर लाल बत्ती नहीं लगा सकेंगे। कैबिनेट ने यह फैसला किया है। यह फैसला 1 मई, मजदूर दिवस से लागू किया जाएगा। हालांकि, राज्य में यह फैसला लागू करना वहां की सरकारों पर छोड़ दिया गया है। काफी वक्त से चल रहा था काम…
बताया जा रहा है कि लाल बत्ती का इस्तेमाल खत्म करने के लिए रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टरी काफी वक्त से काम कर रही थी। पीएमओ में यह मामला करीब डेढ़ साल से पेंडिंग था।
इस मुद्दे पर चर्चा के लिए पीएमओ ने एक मीटिंग भी की थी, जिसमें कई बड़े ऑफिसर्स से बात की थी। फैसला कैसे लागू किया जाए इस पर ट्रांसपोर्ट मिनिस्टरी ने अपनी अोर से पांच ऑप्शन दिए थे।
क्या थे ये ऑप्शन?ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने पीएमओ को जो ऑप्शन दिए उनमें पहला यह था कि लाल बत्ती का इस्तेमाल सभी के लिए बंद कर दिया जाए।
दूसरा यह कि प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, पीएम और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और लोकसभा स्पीकर को इसकी इजाजत दी जाए।
VVIP कल्चर पर पीएम नरेंद्र मोदी की लगाम, 1 मई से केंद्र के अफसरों-मंत्रियों की गाड़ियों पर लाल बत्ती बैन, कैबिनेट ने किया फैसला
RELATED ARTICLES
Continue to the category