Maratha Reservation Protest: महाराष्ट्र में जारी मराठा आरक्षण को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन जारी है. कोई समर्थन में अपना इस्तीफा दे रहा है तो कहीं आंदोलनकारी टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आरक्षण को लेकर जारी आंदोलन के बीच आज महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में कई बड़े फैसले भी लिए गए. मनोज जरांगे पाटिल ने कहा कि, ‘हमको हमारे हक का क्यों नहीं दिया. महाराष्ट्र के करोडो़ं मराठे एकजुट हो गए हैं. सामान्य मराठा गांव-गांव में अनशन पर बैठा है.
हिंसा पर क्या बोले मनोज जरांगे
हम रिजर्वेशन लेकर रहेंगे. हंगामा करने वाले सरकार के लोग हैं. हमारे लोग अनशन पर बैठे हैं. हमारे लोगों को तो सरकार पकड़ रही है. आज शाम तक मांगे नहीं पूरी हुईं तो पानी का भी त्याग कर दूंगा.’ आज अनशन का आठववां दिन है. मनोज जरांगे पाटिल ने कहा, आश्वाशन नहीं लेना है आरक्षण लेना है. देश का पूरा मराठा हमारे पीछे है. आज शाम तक आरक्षण नहीं दिया तो जल छोड़ देंगे. कठोर से कठोर अनशन करेंगे. 40 दिन के वक्त पर बोले हम अब वक्त देने वाले नहीं है. हमारी मांग है आरक्षण दे दो. ये हमारा हक है. जरांगे ने आगजनी और आत्महत्या को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
बता दें, आज की सर्वदलीय बैठक के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि आरक्षण को लेकर सभी दल एकमत हैं. बैठक में विधायकों के घरों में आग लगाना और तोड़फोड़ को लेकर भी चिंता जताई गई है. इस बैठक में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत कई बड़े नेता और अधिकारी मौजूद थे.