बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल एक बार फिर पिता बनने वाले हैं। पहली शादी से 2 बेटियों और गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के साथ एक बेटे के बाद उनके घर चौथी बार किलकारी गूंजने वाली हैं।

दरअसल, अभिनेता की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला दूसरी बार मां बनने वाली हैं। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें साझा कर यह खुशखबरी दी है।

ग्रैबिएला ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'रियलिटी और AI?' इसके बाद से ही मनोरंजन जगत के सितारे और प्रशंसक उन्हें बधाई दे रहे हैं।

काजल अग्रवाल ने दिल की इमोजी के साथ उन्हें बधाई दी तो एमी जैक्सन ने लिखा, 'ओह माय लवी! आपके और आपके परिवार के लिए बहुत खुश हूं।'

अर्जुन ने ज्यादा कुछ तो नहीं लिखा, लेकिन दो दिल वाले इमोजी के साथ एक बुरी नजर के प्रतीक वाला इमोजी कमेंट किया है।

अर्जुन और ग्रैबिएला इंडियन प्रीमियर लीग की पार्टी के दौरान पहली बार मिले थे और दोस्त बन गए।यह 2009 की बात है, जब अभिनेता अपनी पूर्व पत्नी मेहर जेसिया से अलग नहीं हुए थे.