सांसो की ज़रूरत हो जैसे ज़िन्दगी के लिए.. ठीक उसी तरह ‘आशिकी’ फिल्म के तीसरे पार्ट की भी ज़रूरत है ऑडियंस को। इसलिए फिल्ममेकर जल्द ही ‘आशिकी 3’ लेकर आ रहें है।
पहले ‘आशिकी’ फिर उसके बाद ‘आशिकी 2’ और अब ‘आशिकी 3’ की भी ज़ोरदार तैयारी शुरू हो गई है। इंतज़ार बस इस फिल्म के हीरो-हिरोइन का था। ये तय ही नहीं पा रहा था कि इस फिल्म के लिए कौन सी जोड़ी फिट बैठती है। आखिरकार अब डिसाइड कर लिया गया है कि ‘आशिकी 3’ में वो कौन सा जोड़ा एक्टिंग करेगा जो दिलवालों को अपनी तरफ आकर्षित कर पाएगा। निर्देशक मोहित सुरी ने उसी जोड़े को इस फिल्म के लिए चुना है जिनका प्यार बॉलीवुड की गलियों में भी सरनाम है। जी हाँ, हम बात कर रहें है प्रेमी जोड़े आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की। हमारे बड़े ही करीबी सूत्रों की माने तो आलिया भट्ट अभी मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ की शूटिंग निपटा रहीं है। उसके बाद वें नवम्बर से ‘गुल्ली बॉय’ नामक फिल्म की शूटिंग करेंगी। ऐसे में मोहित सूरी चाहते हैं कि इन दोनों फिल्मों के बीच के समय में आलिया ‘आशिकी 3’ की शूटिंग कर लें।
तो वहीं दुसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा अभी ‘इत्तेफाक’ की शूटिंग पूरी कर चुके है और आज कल नीरज पांडे निर्देशित फिल्म ‘अय्यारी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये काम खत्म होते ही वे ‘आशिकी 3’ की शूटिंग में व्यस्त हो जाने वालें है। अभी हालही में सिद्धार्थ शूटिंग से समय निकाल कर मोहित सूरी के ऑफिस मैट्रिक्स जाते दिखाई दिए जहां एक बार आलिया भट्ट भी उनके साथ पहुंची थीं। एनबीटी न्यूज़ में छपी खबर के मुताबिक मोहित सूरी स्क्रिप्टिंग की तैयारी में जुटे हुएं है। वे नहीं चाहते कि फिल्म में किसी भी प्रकार की कोई कमी हो।