पिछले कुछ दिनों से कपिल शर्मा को लेकर लगातार मीडिया में खबरें आ रही हैं। पहले उनकी साथी कलाकारों से हुई हवाई लड़ाई की खबर तो उसके बाद द कपिल शर्मा शो की गिरी टीआरपी की खबर के कारण कपिल चर्चा में रहे हैं। हालांकि कल कपिल शर्मा के लिए एक खुशखबरी आई है, जो कि हम आपको एक्सक्लूसिवली बता चुके हैं। अपनी कल की एक खबर में हमने इस बात की जानकारी आपको दी थी कि कपिल के साथ कलाकार चंदन प्रभाकर जो लड़ाई के कारण शो छोड़कर चले गए थे, वो अब दोबारा शो का हिस्सा बनने वाले हैं। आपको बता दें कि कपिल शर्मा की जिन साथी कलाकारों से लड़ाई हुई थी उनमें से चंदन अकेले ऐसे कलाकारी हैं जो लौटकर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि चंदन ने शो की शूटिंग शुरु कर दी है और वो अपने ओरिजनल रोल चंदू चायवाला के किरदार में लोगों को बहुत जल्द ही दिखेंगे। अब क्योंकि चंदन दोबारा शो पर लौट रहे हैं तो यह लाजमी बात है कि लोग चंदन और कपिल के रिश्तें में बात करना शुरु करेंगे इसी के चलते चंदन ने पहले ही अपना एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें उन्होंने शो और अपने दोस्त कपिल को लेकर कई बातें कही हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने बयान में चंदन ने बताया है, ‘मैं शो पर वापसी करने के लिए काफी उत्साहित हूं। जी हां मेरा कपिल के साथ कुछ विवाद हुआ था लेकिन हम लोग इतने बड़े हैं कि अपनी चीजों को शांति से सुलझा सकें और जीवन में आगे बढ़ सकें।’ चलिए सभी को यह भरोसा था कि कपिल अपने नाराज साथी कलाकारों को जल्द ही मना लेंगे। अब चंदन ने शो पर आने के लिए हामी भर दी है तो उम्मीद की जा सकती है कि बाकी दोनों सुनील ग्रोवर और अली असगर भी शो का हिस्सा बनने के लिए दोबारा मान जायेंगे। हांलाकि खबरों के मुताबिक सुनील और अली कृष्णा के आने वाले नए शो कॉमेडी कम्पनी का हिस्सा बनने जा रहे हैं। तो देखना होगा कि कपिल इन दोनों को अपने शो पर वापस लाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं ?