मुंबई. यहां की मशहूर बाइकर जागृति होगले की रविवार को एक ट्रक से टक्कर में मौत हो गई। पुलिस ने जागृति के खिलाफ ही लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया है।पुलिस का कहना है कि ओवरटेक करने की कोशिश में जागृति की पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई थीं। बहरहाल, पुलिस के इस रवैये की सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही है।
असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर जयप्रकाश गुटे का कहना है कि, मुंबई से 100 किलोमीटर दूर विती गांव के पास जवाहर-दहनु हाईवे पर यह एक्सीडेंट हुआ। जानकारी के मुताबिक, जागृति फ्रेंड के साथ बांद्रा से जवाहर जा रही थीं। रविवार को मुंबई में काफी तेज बारिश हो रही थी। जागृति को सड़क के गड्ढे दिखाई नहीं दिए। वे स्पीड में ट्रक क्रॉस करना चाहती थी। इसी कोशिश में वो ट्रक से टकरा गईं। ट्रक बाइकर के ऊपर से गुजर गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान जागृति के कुछ दोस्त भी उनके साथ थे। वो मदद के लिए पहुंचे, तब तक जागृति की मौत हो चुकी थी।
– पुलिस ने इस मामले में जाग्रति के खिलाफ ही आईपीसी की धारा 304 (a) (लापरवाही से गाड़ी चलाने) का केस दर्ज किया है।
जागृति के खिलाफ केस दर्ज करने पर नाराजगी जताते हुए उनके पति विराज ने कहा है कि, “जागृति की मौत सिर्फ सड़क के गड्ढों के कारण हुई है। इसके लिए बीएमसी के लोग जिम्मेदार हैं।”
ट्विटर पर @mesham ने लिखा है,”गड्ढों के कारण उनकी मौत हुई, लेकिन उनके खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया गया। हमें कब समझ आएगी।
– @TeeSeq ने लिखा कि, “और उन्होंने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है? क्या मजाक कर रहे हो?”
– @vevck ने इस मामले में लिखा है,”बाइकर को दोषी बनाया और लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया। एक और की सड़क के गड्ढों और दयनीय बुनियादी ढांचे के कारण मौत हुई।
गड्ढों की वजह से हुई लेडी बाइकर की डेथ, उसी पर दर्ज हुआ लापरवाही का केस
RELATED ARTICLES
Continue to the category