कटरीना कैफ और रणबीर कपूर की केमेस्ट्री को एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए तैयार हो जाइए। आगामी 14 जुलाई को इन दोनों की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने के बाद इस फिल्म के दो गाने और भी रिलीज किए गए और इन सभी को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब फिल्म के तीसरे गाने को रिलीज कर दिया गया है। इस गाने के बोल है झुमरी तलैय्या। इस नए गाने में रणबीर और कटरीना की केमेस्ट्री देखते ही बन रही है।
झुमरी तलैय्या गाने में आप देखेंगे की रणबीर और कटरीना को बार बार नसीब मिलवाता है और दोनों में धीरे धीरे दोस्ती हो रही है। जिस तरह से कटरीना सड़क को पार करते हुए गिर गई है और कटरीना के साथ रणबीर जिस तरह से लकड़ी के डलिए में खुद को छुपा रहे है, ये इस गाने के कुछ ऐसे सीन है जो आपको काफी पसंद आएंगे। गाने का म्यूजिक कमाल का हैं। जहाँ फिल्म के पहले गाने ‘उल्लू का पठ्ठा’ में कटरीना और रणबीर मोरक्को की सड़कों पर डांस करते नजर आए और दूसरे गाने ‘गलती से मिस्टेक’ में रणबीर स्कूल की ड्रेस में नाचते हुए नजर आ रहे है। वहीं तीसरे गाने झुमरी तलैय्या की बात करें तो इस गाने में रणबीर और कटरीना के बीच की केमेस्ट्री को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया है। हम दावे के साथ कह सकते है कि इस गाने से आप काफी रिलेट कर पाएंगे क्योंकि गाने की पहली ही लाइन है मेरा गाँव झुमरी तलेय्या, तेरा गाँव शायद टिम्बकटू है।