भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रशासक कमेटी से इस्तीफा देने वाले रामचंद्र गुहा ने लेटर सामने आया है। इस लेटर में गुहा ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों पर जमकर हमला बोला है। गुहा ने ये लेटर सीओए के अध्यक्ष विनोद राय को लिखा है। गुरुवार को गुहा ने कहा था कि निजी कारणों के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है।
विनोद राय को लिखे लेटर में गुहार ने टीम इंडिया के शीर्ष खिलाड़ियों को खास महत्व नहीं देन और नियमों की अनदेखी करके लाभ पहुंचाने की जमकर आलोचना की है। इसके साथ ही चिट्ठी में सात सवाल उठाए हैं।
गुहा ने उठाए ये सात सवाल…
1. द्रविड़ पर आरोप: राहुल द्रविड़ आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच है और इसके साथ ही इंडिया ए, जूनियर टीम के भी कोच हैं।
2. गावस्कर पर आरोप: गावस्कर का बीसीसीआई के साथ अनुबंध है लेकिन साथ में प्लेयर मैनेजमेंट की एक कंपनी के मुखिया भी है।
3. धौनी को ग्रेड-ए में: महेंद्र सिंह धौनी टेस्ट टीम से संन्यास ले चुके हैं लेकिन फिर भी ग्रेड ए का अनुबंध है।
4. कुंबले के साथ ऐसा व्यवहार क्यों: कोच अनिल कुंबले के मुद्दे को गैर जिम्मेदाराना ढंग से लिया गया। बतौर कोच कुंबले के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले उनपर विवाद खड़ा किया गया है।
5.घरेलू खिलाड़ियों और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पैसों में बड़ा अंतर है।
6. बीसीसीसी की मीटिंग में कई ऐसे अधिकारी भी शामिल होते हैं जिनको हटाया जा चुका है।
7.प्रशासनिक कमेटी में एक भी पुरुष क्रिकेटर नहीं है, जवागल श्रीनाथ को कमेटी में शामिल किया जाना चाहिए।