WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 के आगाज में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. चंद घंटों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ ही इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी. वनडे वर्ल्ड कप का यह 13वां संस्करण होगा. भारत में आयोजित हो रहा यह टूर्नामेंट अलग-अलग शहरों के 10 स्टेडियम में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप से जुड़ी A टू Z डिटेल्स यहां जानें…
- कितनी टीमें ले रही हैं हिस्सा?
इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टीमें शामिल हैं. - कितने मुकाबले खेले जाएंगे और क्या है फॉर्मेट?
पूरे वर्ल्ड कप में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे. सबसे पहले राउंड रॉबिन मुकाबले होंगे. इस स्टेज में एक टीम बाकी सभी 9 टीमों के साथ एक-एक मुकाबला खेलेगी. जिन चार टीमों के पास सबसे ज्यादा अंक होंगे, वे टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. दो सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. - कब से कब तक खेले जाएंगे मुकाबले?
वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से शुरू होंगे और 19 अक्टूबर को फाइनल होगा. यानी कुल 46 दिन तक यह टूर्नामेंट चलता रहेगा. सभी मुकाबलों के लिए दो समय निर्धारित हैं. दिन में होने वाले मुकाबले सुबह 10.30 बजे शुरू होंगे और डे-नाइट मुकाबलों की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी. - किन-किन वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच?
भारत के 10 शहरों में मैच आयोजित किए जाएंगे. इनमें अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और धर्मशाला, शामिल हैं। - कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट?
वर्ल्ड कप 2023 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है. वहीं टीवी पर मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं. - क्या रिजर्व डे भी रखे गए हैं?
दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. निर्धारित मैच की तारीख के अगले दिन रिजर्व डे रखे गए हैं. - इस बार क्या अलग?
इस वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या पिछले वर्ल्ड कपों के मुकाबले काफी कम रखी गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि शुरुआती दो वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम इस बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है. विंडीज टीम इस बार क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. - सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले कहां खेले जाएंगे?
फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई और ईडन गार्डंस, कोलकाता में खेले जाएंगे. - कब और कहां होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत?
यह महामुकाबला 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे शुरू होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला आयोजित होगा. - मेजबानी में इस बार क्या है अनोखी बात?
यह पहली बार है जब भारत अकेले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इससे पहले 1987, 1996 और 2011 में भारत ने दक्षिण एशियाई देशों के साथ मिलकर वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी.