Thursday, September 12, 2024
HomeUncategorizedमुश्किल में मंत्रीः 'आप' के सत्येंद्र जैन के घर पहुंची सीबीआई, पत्नी...

मुश्किल में मंत्रीः ‘आप’ के सत्येंद्र जैन के घर पहुंची सीबीआई, पत्नी से हुई पूछताछ

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की पूछताछ के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर CBI पहुंची है। खबरों की माने तो सत्येंद्र जैन की पत्नी से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर पूछताछ के लिए सीबीआई उनके घर पहुंची है।दरअसल सीबीआई को मनी लॉ‌ड्र‌िंग केस में सत्येंद्र जैन की पत्नी से पूछताछ करनी थी और जैन की पत्नी ने ही सीबीआई को अपनी सहू‌ल‌ियत के ह‌िसाब से समय और जगह बताई थी। यही वजह है क‌ि आज सुबह सीबीआई जैन के घर पहुंची है जहां वो जैन की पत्नी से स्पष्टीकरण लेगी। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले ही मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई पहुंची थी। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी टॉक टू एके कार्यक्रम में हुई घपलेबाजी को लेकर उनके घर छापेमारी हुई है। हालांकि सीबीआई ने इसे सिर्फ औपचारिक पूछताछ बताया था।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments