रमजान में वोडाफोन इंडिया के स्पेशल प्लान के बाद आइडिया अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर लेकर आई है। टेलिकॉम कंपनी आइडिया के नए प्लान के अनुसार कंपनी अपने ग्राहकों को सिर्फ 396 रुपये में 79 जीबी डाटा दे रही है। कंपनी अपने ग्राहकों को कॉलिंग की सुविधा दे रही है। प्लान के अनुसार आइडिया यूजर एक दिन में दूसरे आइडिया नंबर पर 300 मिनट और हफ्ते में 1200 मिनट लोकल या एसटीडी कॉल कर सकते हैं। अगर ग्राहक इससे ज्यादा का उपयोग करते हैं तो उन्हें 30 पैसे प्रति मिनट ज्यादा चार्ज देना होगा। साथ ही इस ऑफर के तहत आइडिया ग्राहक दूसरे कंपनियों के नंबर पर 3000 मिनट बात कर सकते हैं।
इससे पहले वोडाफोन इंडिया ने रमजान के महीने में नया पोस्टपेड प्लान का ऐलान कर चुकी है। इस प्लान का नाम कंपनी ने रमजान 786 प्लान रखा है। इस प्लान में कंपनी 25 जीबी 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है। ये प्लान कंपनी ने असम और नार्थ-इस्ट क्षेत्र के लिए निकाला है। वोडाफोन ने रमजान को ध्यान में रखते हुए दो दिन पहले ही कुछ नए प्लान उतारे हैं। जिनकी कीमत 5 रुपये से शुरु है. वोडाफोन 2जी यूजर्स 5 रुपये की कीमत में अनलिमिटेड डेटा का फायदा पा सकते हैं। इसके लिए यूजर को *444*5# डायल करना होगा। वहीं 3जी स्पीड वाले डेटा के लिए *444*19# डायल करना होगा। जिसमें यूजर को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।