Mumbai Crime News: महाराष्ट्र से कांग्रेस (Congress) विधायक असलम शेख (Aslam Shekh) को एक व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर गोल्डी बरार (Goldy Brar) बताते हुए जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. और फोन कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए टीम गठित की गई है.
बरार फिलहाल कनाडा में रह रहा है और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) और देश की कई राज्य पुलिस के लिए वह वांछित है. बरार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कथित मास्टर माइंड भी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोन कॉल असलम शेख के निजी सहायक और वकील विक्रम कपूर के पास गुरुवार को उस वक्त आया जब पूर्व मंत्री मुंबई नगर निकाय के कार्यालय में मौजूद थे.
फोन कर कहा, दो दिन में मार देंगे गोली
फोन कॉल करने वाले ने अपनी पहचान गैंगस्टर गोल्डी बरार के रूप में बताई और असलम शेख के निजी सहायक से कहा कि विधायक को दो दिन में गोली मार दी जाएगी और फोन कॉल काट दिया. अधिकारी ने बताया कि मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा- 506(2) (आपराधिक धमकी) और 507 (संचार के गोपनीय तरीके से आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. असलम शेख मौजूदा महाराष्ट्र विधानसभा में मुंबई के मलाड सीट से विधायक हैं. वह पूर्ववर्ती महा विकास आघाडी सरकार में मुंबई के प्रभारी मंत्री थे