कोच्ची. पीएम मोदी केरल में कोच्ची मेट्रो का शनिवार 17 जून को उद्घाटन करने वाले हैं. लेकिन उससे पहले ही एक विवाद ने जन्म ले लिया है. विवाद यह था कि जब पीएम मोदी उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री के दौरान अन्य मेहमानों के साथ साथ मंच साझा करेंगे उस लिस्ट में भारत में मेट्रो परिचालन के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले श्रीधरन का नाम नही शामिल था. जिसके कारण वे पीएम मोदी के साथ मंच पर नजर नही आएंगे.
इस खबर की जानकारी जैसे विपक्ष को मिली तो उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें भाजपा का अहंकार नजर आ रहा है. उन्हें इस तरह का फैसला नही लेना चाहिए था. लेकिन वहीं जब इस विवाद पर मेट्रो मैन ई. श्रीधरन से सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा कि इसे एक विवाद का मुद्दा नही बनाना चाहिए. इस उद्घाटन समारोह के दौरान मेरे मंच पर होने से कहीं ज्यादा प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. मै इससे जरा भी निराश नही हुआ हूं. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर राज्यपाल पी.सदाशिवम, सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री एम. वेंकै या नायडू व मुख्यमंत्री पिनारई विजयन विराजमान होंगे. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी मेट्रो ट्रेन की सवारी भी करेंगे. बता दें मेट्रो के पहले 25 किमी के चरण में, ट्रेन सिर्फ 13 किमी तक पलारिवात्तोम व अलुवा के बीच चलेगी. बाकी के हिस्से पर अभी कार्य जारी है.