Tuesday, December 3, 2024
HomeUncategorizedआईएमएफ ने भारत के ग्रोथ अनुमान को बढ़ाया

आईएमएफ ने भारत के ग्रोथ अनुमान को बढ़ाया

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत को गुड न्यूज दी है। एजेंसी ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को बढ़ा दिया है। पहले आईएमएफ ने भारत की जीडीपी ग्रोथ दर के 6.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 6.3 फीसदी कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का कहना है कि अप्रैल से जून तिमाही के दौरान खपत में बेहद मजबूती देखने को मिली है। इसे देखते हुए एजेंसी ने भारत के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाने का फैसला किया है। आईएमएफ के अनुसार आने वाले समय में भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। आरबीआई के अनुमानों के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में भारत की विकास दर 6.5% के आसपास रह सकती है।

आईएमएफ ने वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक जारी किया है। इसमें इजरायल और हमास युद्ध के बाद पश्चिमी एशिया में पैदा हुए हालात और घटनाओं को शामिल नहीं किया गया है। आईएमएफ के मुताबिक भारत की विकास दर मजबूत बनी रहेगी। साल 2023 और 2024 में इसके 6.3% रहने का अनुमान है। अप्रैल-जून तिमाही में खपत के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे हैं। इस तिमाही में देश की जीडीपी 7.8 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी। वर्ल्ड बैंक ने भी फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए भारत की विकास दर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments