Wednesday, January 15, 2025
Homeकरेंट अफेयर्सपाकिस्तानी पत्रकारों को विश्व कप के लिए मिला वीज़ा

पाकिस्तानी पत्रकारों को विश्व कप के लिए मिला वीज़ा

ODI World Cup 2023, Pakistani Journalist: वनडे वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के कई पत्रकारों को अहमदाबाद में खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला कवर करने के लिए भारत का वीजा मिल गया है. हालांकि अभी तक सिर्फ पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को ही वर्ल्ड कप के लिए भारत का वीज़ा मिला था. लेकिन अब पत्रकारों के लिए बड़ी राहत मिली है.

RevSportz की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के 60 से ज़्यादा पत्रकारों को भारत का वीज़ा मिल गया है. सभी पत्रकार अहमदाबाद में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान को मैच को कवर करेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्री मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. महा मुकाबले को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं.

पाकिस्तान ने विश्व कप के शुरुआती दो मुकाबले हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले थे. दोनों ही मुकाबलों में पाकिस्तान जीत दर्ज कर चुकी है. पहला मुकाबला नीदरलैंड्स और दूसरा श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान ने वनडे विश्व कप का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था.

बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम 27 सितंबर को भारत पहुंची थी. टीम हैदराबाद में लैंड हुई थी, जहां उन्होंने विश्व कप से पहले दोनों वॉर्म-अप मैच खेले थे. अब पाकिस्तान अगले मैच के लिए अहमदाबाद जाएगी. 

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments