अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल जाएंगे. इजरायल उनके स्वागत की तैयारी में लग गया है. इससे पहले आज सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि हमास के खिलाफ इजरायल की जंग जायज है लेकिन गाजा पर कब्जा करना एक बड़ी गलती होगी.इजरायली सेना ने कहा कि 199 लोगों को हमास ने अब भी बंधक बना रखा है. पहले सेना ने 155 लोगों के बंधक होने की बात कही थी.इजरायल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता डेनियल हागारी ने ईरान पर रविवार को लेबनान-इजराइल सीमा पर हिजबुल्लाह की ओर से हमले का आदेश देने का आरोप लगाया है. हगारी ने कहा कि हिजबुल्लाह ने ईरानी निर्देश के तहत और (ईरानी) समर्थन के साथ, दक्षिण (गाजा) में हमें भटकाने के लिए कई बार गोलीबारी किया.रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना का कहना है कि हमास ने गाजा में कम से कम 199 लोगों को बंधक बना रखा है. पहले उन्होंने यह संख्या 120 के आसपास आंकी थी.इजरायली मीडिया ने PMO ऑफिस की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि इजरायल की शीर्ष स्तरीय सुरक्षा कैबिनेट की बैठक शाम 5 बजे देश की राजधानी तेल अवीव के सैन्य मुख्यालय में होने की उम्मीद है.टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, कई लिकुड मंत्री मिस्र के साथ राफा सीमा पार करके गाजा पट्टी में सहायता की अनुमति देने के लिए अस्थायी संघर्ष विराम का जोरदार विरोध कर रहे हैं.ऊर्जा मंत्री इजरायल काट्ज़ का कहना है कि वह मानवीय आधार पर नाकाबंदी खोलने और गाजा में माल की शुरूआत का कड़ा विरोध करते हैं.