आम आदमी पार्टी के भीतर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. बागी नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर दोबारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो दिल्ली के सीएम के सिपहसालार संजय सिंह जवाब के लिए मीडिया से मुखातिब हुए.
संजय सिंह का कहना था कि बीजेपी का इकलौता मकसद केजरीवाल को बदनाम करना और आम आदमी पार्टी के वजूद को खत्म करना है. उनके मुताबिक कपिल मिश्रा इस साजिश में बीजेपी के साथ शामिल हैं और इसीलिए केजरीवाल पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.
सिंह ने आरोप लगाया कि कपिल मिश्रा और बीजेपी में सांठगांठ है और केजरीवाल के पूर्व मंत्री एक झूठ को सौ बार दोहराकर सच साबित करने की हिटलरशाही नीति पर चल रहे हैं.
संजय सिंह ने मिश्रा के 2 करोड़ के चंदे के आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सौ फीसदी नियमों के मुताबिक चंदा लेती है. उनकी मानें तो पार्टी हर तरह के फंड और चंदे की जानकारी आयकर विभाग के साथ चुनाव आयोग को भी देती है. उनका कहना था कि सभी सरकारी एजेंसियां बीजेपी के इख्तियार में हैं और अगर आम आदमी पार्टी गलत होती तो कार्रवाई हो चुकी होती.
संजय सिंह ने कांग्रेस और बीजेपी के अवैध चंदों की जांच की भी मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियों ने वेदांता, यूनियन कार्बाइड और राधा टिमरू जैसी विदेशी कंपनियों से अवैध चंदा लिया है. सिंह का कहना था कि इस चंदे की जांच के बजाए मोदी सरकार ने कानून में ही बदलाव कर दिया है.
AAP नेता संजय सिंह का पलटवार, हिटलरशाही नीति पर चल रहे कपिल मिश्रा
RELATED ARTICLES
Continue to the category