Tuesday, February 11, 2025
HomeUncategorizedAbout custom URLs: सोशल मीडिया पर इस तरह पाएं अपना कस्टम यूआरएल

About custom URLs: सोशल मीडिया पर इस तरह पाएं अपना कस्टम यूआरएल

About custom URLs: सोशल प्रोफाइल यूआरएल को खास बनाने से आपका प्रोफाइल अधिक खोजे जाने योग्य बन सकता है। यदि आप लोगों के यह बताते हैं कि मेरा प्रोफाइल facebook.com/myname है तो लोग आपको पहली बार में ही ढूंढ लेंगे। सर्च इंजन भी आपके इस नाम को देखेंगे। जब कोई व्यक्ति गूगल पर आपका पूरा नाम या आपके व्यवसाय का नाम खोजता है तो आपके प्रोफाइल के टॉप रिजल्ट्स में आने की संभावना अधिक होती है।

अच्छा यूआरएल आपके प्रोफाइल को बनाता है खास

About custom URLs: यूआरएल यानी यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर। यह वह वेब पता है, जिसे टाइप कर आपकी वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट तक पहुंचा जा सकता है। यदि आप सोशल मीडिया पर अपनी या अपने ब्रांड की प्रोफेशनल पहुंच बनाना चाहते हैं, तो इन पर आपके कस्टम या वेनिटी यूआरएल का होना जरूरी है। यानी एक ऐसा शब्द या शब्दांश, जिसे याद रख कर लोग आपको सीधे ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर या यूट्यूब जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर खोज सकें। इसे पाना आसान है। आपको इसके लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की सैटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे।

सोशल मीडिया पर अपनी पहचान को खास बनाना हर यूजर की चाहत होती है, लेकिन कमजोर यूआरएल इसमें सबसे बड़ी बाधा है। आप भी यदि प्रोफेशनल पहुंच बनाना चाहते हैं तो यूआरएल को आकर्षक बनाना जरूरी है।

ऐसे पाएं खास यूआरएल

फेसबुक : अकाउंट में जाएं और सेटिंग्स एंड प्राइवेसी > सेटिंग्स चुनें। उपयोगकर्ता नाम के आगे, एडिट पर क्लिक करें। उपयोगकर्ता नाम बदलें और परिवर्तन सेव करें। फेसबुक पेज पर वेनिटी यूआरएल पाने का तरीका यहां दिया गया है—

https//bit.ly/techtalk236

यूट्यूब चैनल: यूट्यूब स्टूडियो > कस्टमाइजेशन > बेसिक इन्फो पर जाएं। अपने चैनल के लिए कस्टम यूआरए सेट करें, कस्टमाइज करें और पब्लिश विकल्प चुनें। इसके अलावा आप सीधे ही इस पते पर जाएं और लॉगइन कर अपना यूट्यूब हैंडल सैट कर सकते हैं।

https//bit.ly/techtalk237

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments