सातवें ओवर में 32 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने पहला विकेट गंवा दिया है. जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे इब्राहिम जदरान को पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 28 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए. अफगानिस्तान के ओपनर जादरान ने सिराज को निशाने पर ले लिया है. जादरान ने चौथे ओवर में दो बाउंड्री स्कोर की. चार ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 18 रन है. सिराज ने एक रिव्यू भी खराब करवा दिया है.भारत के बॉलर कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. दो ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन है. बुमराह के ओवर से एक रन आया. सिराज के ओवर से हालांकि 5 रन स्कोर हुए.अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर) और इब्राहिम जादरान क्रीज पर आ गए हैं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं.भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया है. यह फैसला हैरान करने वाला है. हालांकि इस फैसले से यह भी संकेत मिल रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ भी शमी को मौका नहीं मिलने की संभावना है. शार्दुल को बल्लेबाजी करने की वजह से प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका मिला है. यह भी पढ़े: त्योहारों से पहले महंगाई ने दी राहत, सस्ती हुई दालें और सब्जियां