Sunday, September 15, 2024
HomeUncategorizedRajasthan Assembly Elections 2023: बारां से कांग्रेस करेगी चुनावी शंखनाद

Rajasthan Assembly Elections 2023: बारां से कांग्रेस करेगी चुनावी शंखनाद

Rajasthan Assembly Elections 2023: कांग्रेस (Congress) कमेटी बारां (Baran) द्वारा जिला मुख्यालय पर आगामी 16 अक्टूबर को आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) सहित कई कांग्रेस नेता यहां आएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी (BJP) के गढ में उसे घेरने और चुनौती देने के लिए हड़ौती (Hadoti) की धरती से चुनावी शंखनाद होगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मंत्री प्रमोद जैन भाया कार्यक्रम को वृहद रूप देने के लिए पूरी ताकत से लगे हुए हैं. वहीं दूसरी और कोटा में भी इस कार्यक्रम रो लेकर बैठकें आयोजित की गईं. इसमें कांग्रेस प्रदेश महासचिव अमित धारीवाल ने कहा कि पीएम मोदी की झूठी घोषणाओं से जनता परेशान है. 

उन्होंने कहा कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की घोषणा झूठी साबित हुई. उन्होंने कहा कि बारां में मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा मे कोटा से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. वहीं पंकज मेहता ने कहा कि ईआरसीपी योजना को पीएम मोदी ने पिछली वसुंधरा राजे सरकार में राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने इसको पूरा नहीं किया. इसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष 13 जिलों में अभियान का शुभारंभ और चुनावी शंखनाद करेंगे.  वहीं पीसीसी महासचिव अमित धारीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने  वसुंधरा राजे सरकार के समय चुनावी सभा मे घोषणा की थी. 

अमित धारीवाल ने पीएम पर साधा निशाना
अमित धारीवाल ने कहा ” पीएम ने  कहा था कि नहरी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देकर नहरी तंत्र को मजबूत और विकसित किया जाएगा, लेकिन पांच वर्ष गुजर जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीएम मोदी से लगातार ईआरसीपी को लेकर राष्ट्रीय परियोजना की मांग कर उन्हें घोषणाओं को याद दिला रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी ने अभी तक अपने वादे को पूरा नहीं किया और अब चुनावों में राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए राजस्थान की जनता को फिर गुमराह और मूर्ख बनाने के लिए घोषणाएं कर रहे हैं.” वहीं खादी ग्रामउधोग के उपाध्यक्ष पंकज मेहता ने कहा कि एक बार कांग्रेस एक बार बीजेपी यह सारे भ्रम इस बार टूट जाएंगे.

मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेता होंगे कार्यक्रम में शामिल
पंकज मेहता ने कहा कि राजस्थान में पुन: कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. जनता का मन प्रेदश में दोबारा कांग्रेस सरकार बनाने का है. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण आमजन का भविष्य सुरक्षित हो रहा है. मेहता ने कहा कि बारां से चुनावी श्री गणेश होने जा रहा है. साथ ही मल्लिकार्जुन खरगे 13 जिलो में ईआरसीपी को लेकर अभियान का शुभारंभ भी करेंगे.

वहीं कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हेमन्त यादव ने बताया कि बारां जिला मुख्यालय पर आयोजित कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी गोविन्दसिंह डोटासरा सहित कई कांग्रेस नेता बारां आएंगे. 

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments