
funny jokes in hindi: पठान से एयर होस्टेस: “तुम्हारा शकल हमारा बीवी से मिलता है।
एयर होस्टेस: बकवास बंद कर कमीने!
पठान: “माशाअल्लाह! जुबान भी मिलता है।😂🤣
😂😂🤣😂😂🤣😂😂🤣😂😂🤣😂😂
पत्नी अपने पति से: सुनो, आते हुए जरा किचन से नमक लेते आना।
पति (किचन से): यहां तो कोई नमक नहीं है।
पत्नी: मुझे पता था, तुम तो हो ही अंधे, कामचोर कहीं के। एक काम धंग से नहीं कर सकते, बस बहाने बनाते रहते हैं, जिंदगी में कुछ तो काम करो। मुझे पहले से ही पता था कि तुम्हें नहीं मिलेगा,
इसमें पहले ही ले आई थी।
पति चौंक गया!
😂😂🤣😂😂🤣😂😂🤣😂😂🤣😂😂
पत्नी : फोन पे इतनी धीमी आवाज में किस से बात कर रहे हो?
पति : बहन से.
पत्नी : तो फिर इतनी धीमी आवाज में किसके लिए?
पति : तेरी है, इस लिए…