Friday, December 6, 2024
HomeUncategorizedसुप्रीम कोर्ट में टली अडानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में टली अडानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई

Adani Case in SC: सुप्रीम कोर्ट में आज अडानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई टल गई है. सुप्रीम कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई 20 अक्टूबर 2023 को होगी. सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट में आज अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सेबी की जांच रिपोर्ट को पेश किया जाना था.

सेबी की दायर रिपोर्ट पर होना था विचार

सुप्रीम कोर्ट को अडानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई करनी थी. इसमें मार्केट रेगुलेटर सेबी द्वारा दायर ताजा स्थिति रिपोर्ट पर विचार की जानी थी. अगस्त में, सेबी ने अदालत को बताया था कि उसने अदानी समूह के खिलाफ दो को छोड़कर सभी आरोपों की जांच पूरी कर ली है. इसके अलावा विदेशी संस्थाओं के पीछे के वास्तविक मालिकों के बारे में पांच टैक्स हेवेन देशों से जानकारी का इंतजार कर रहा है.

क्या है मामला

24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें अडानी समूह के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए थे जिसके बाद अडानी शेयरों में जबरदस्त गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 2 मार्च 2023 को अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट की जांच करने और छोटे निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए सेबी के मौजूदा रेग्युलेटरी मैकेनिज्म की समीक्षा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया था.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments