Saturday, March 29, 2025
HomeUncategorizedजेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों कोदी गाली

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों कोदी गाली

Gopal Mandal News: पत्रकारों के सवालों पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) के आपत्तिजनक बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. इस बवाल के दौरान गोपाल मंडल ने शुक्रवार को वीडियो जारी कर मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि अगर मेरी बात से किसी पत्रकार को कष्ट पहुंचा है तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं. आगे उन्होंने कहा कि हम चार बार चुनाव जीते हैं कोई दबंगई करके नहीं जीते हैं. हम किसी को कुछ नहीं बोले हैं, लेकिन अगर ऐसा किसी को लगा है तो इसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं. मुख्यमंत्री से मिलने पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों ने सवाल किया कि भागलपुर अस्पताल में रिवॉल्वर (Gopal Mandal Viral Video) लहराते हैं तो इस सवाल पर मैंने कहा ऐसी कोई बात नहीं है. इस संबंध में सारी कहानी सुना दी.यह भी पढ़े:Nokia ने लॉन्च की 6G लैब

किसी को गाली नहीं दी है- गोपाल मंडल
गोपाल मंडल ने कहा कि पत्रकारों के सवाल के दौरान उन्होंने माइक से चोट पहुंचाई. आगे कहा कि अस्पताल में पोती के इलाज के लिए गए थे. रिवॉल्वर पैंट से स्लिप कर गया तो उसको हाथ में ले लिए थे. किसी को देना भी नहीं था. इस बात पर पत्रकारों ने कहा कि रिवॉल्वर लहराईगा? इस दौरान उनके माइक से चोट भी आई. इसके बाद हमारे आदमी और बॉडीगार्ड हटाने का काम कर रहे थे. इस पर उनको कहा कि ऐसा क्यों करते हो? पत्रकारों से बात करने दों. ऐसी कोई मंशा नहीं है. किसी को गाली नहीं दी है, कोई अशब्द नहीं बोले हैं. अपने आदमी को डांटे हैं. यही पूरी कहानी है.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments