MUMBAI : बुधवार को मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर एक खाली लोकल ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया। पश्चिमी रेलवे ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि इससे उपनगरीय ट्रेन सेवाओ में रुकावट आती है। हालाँकि एक अधिकारी के मुताबिक फिलहाल इस घटना में किसी को भी नुकसान पहुंचने की बात की सूचना नहीं है।अधिकारी के अनुसार सुबह 11.30 बजे कार शेड में प्रवेश करने के समय लोकल ट्रेन का पहिया पटरी से उतर गया था। कुछ यात्रियों के मुताबिक इस हादसे से धीमी लाइन के रेल परिचालन पर असर हुआ। हालांकि, फास्ट लाइन पर ट्रेनें सामान्य चल रही थी।
यह भी पढ़े :संजय सिंह पर ED के छापे के बाद शिवसेना का बीजेपी पर पलटवार
एक यात्री ने जानकारी दी कि उसे दादर स्टेशन पर लघभग 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा, किन्तु तब तक कोई भी ट्रेन नहीं आई। और ना ही उचित रूप से इसकी घोषणा की गई। एक सप्ताह के अंदर ट्रेन के पटरी से उतरने की यह दूसरी घटना सामने आयी है। शनिवार दोपहर एक मालगाड़ी रायगढ़ जिले में पटरी से नीचे उतर गई थी, जिससे पनवेल-वसई ट्रेन मार्ग अवरुद्ध रहा।