अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय भाषा (कच्छी) में करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कच्छ के लोग बिना पानी जिंदगी गुजारते रहे. पानी का महत्व क्या होता है. ये कच्छ के लोग अच्छी तरह जानते हैं. विराट समंदर, मरुभूमि, पहाड़ और गौरवपूर्ण इतिहास, पांच हजार साल पुरानी संस्कृति के सबूत.. कच्छ के पास क्या नहीं है. उन्होंने कहा कि कच्छ के पास दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है.
उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास 5 साल है. 2022 में देश को नई ऊंचाई पर ले जाना है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांडला लघु भारत है. मुख्यमंत्री रहते हुए कई बार कच्छ आया हूं. कच्छ की जमीन में एक अलग प्रकार की शक्ति है. कच्छ के पास एक अलग तरह की ताकत है, जो दुनिया को अपनी ओर मैग्नेट की तरह खींचता है.’
मोदी ने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा का अगर लाभ उठाना है, भारत के पास बेहतरीन बंदरगाहों का होना बहुत जरुरी है. इतने कम समय में कांडला पोर्ट का जिस तरह विकास हुआ है, इसने एशिया के प्रमुख बंदरगाहों में अपनी जगह बना ली है. पोर्ट सेक्टर में काम करने वाले समझते हैं कि कांडला की उपलब्धि क्या है. कांडला दुनिया के वित्तीय बाजार में अंगद की तरह पैर जमाएगा.
उन्होंने कहा कि कांडला पोर्ट के पास भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की पूरी क्षमता है. बता दें कि पिछले 10 महीने में यह 11वां मौका होगा, जब पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे हैं.
शाम को अहमदाबाद जाएंगे PM मोदी
गांधीधाम में कांडला पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद शाम करीब 7 बजे पीएम कच्छ से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता जुटेंगे. यहां पीएम पार्टी के नेताओं से चुनाव की तैयारियां का जायजा भी लेंगे.
अहमदाबाद से पीएम मोदी गांधी नगर जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे. यहां पीएम मोदी अपनी मां हीरा बेन से भी मिल सकते हैं. मंगलवार को पीएम मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में अफ्रीकी विकास बैंक (एएफडीबी) समूह की सालाना बैठक में हिस्सा लेंगे. विदेशी डेलिगेशन के साथ लंच के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे.