Saturday, September 14, 2024
HomeUncategorized BJP पर निशाना साधते हुए बोले राघव चड्ढा

 BJP पर निशाना साधते हुए बोले राघव चड्ढा

Raghav Chadha On ED: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की छापेमारी और शराब नीति मामले में पार्टी सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर जुबानी जंग जारी है. इस बीच आप के सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को निशाने पर लिया है.उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियां गैर बीजेपी शासित राज्यों में सक्रिय है. जो बीजेपी के खिलाफ बोलेगा उसके घर ईडी का मेहमान आएगा. बदला लेने की भावना से ईडी कार्रवाई कर रही है.

‘इंडिया गठबंधन का डर’उन्होंने कहा, ”जब से इंडिया गठबंधन बना है तब से एजेंसी ज्यादा सक्रिय होकर कार्रवाई कर रही है. कभी तमिलनाडु में DMK, कभी पश्चिम बंगाल में TMC नेताओं तो कभी कांग्रेस नेताओं पर रेड हो रही है. AAP नेताओं से तो उन्हें कुछ ज्यादा प्यार है. इंडिया गठबंधन के डर से ये एक्शन हो रहा है.” राघव चड्ढा ने दावा किया, ”2004-14 के बीच ED ने सिर्फ 112 जगह रेड की लेकिन बीते 9 सालों में इसी ED ने 3100 जगहों पर रेड की है. जीतने मुकदमे CBI और ED ने पिछले कुछ सालों में नेताओं के खिलाफ किए हैं उनमें से 95 फीसदी केस विपक्ष के खिलाफ हैं. कोई भी बीजेपी के खिलाफ आवाज न उठाए इसलिए कार्रवाई हो रही है.”

सांसद राघव चड्ढा ने कहा, ”आज अगर इन केसों से किसी नेता को मुक्ति पानी है तो वो बीजेपी या NDA ज्वाइन कर सकता है. जो बीजेपी में चला जाएगा वो इनाम पाएगा और जो बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाएगा उसके खिलाफ ED नाम का मेहमान आएगा.”

उन्होंने कहा, ”सत्येंद्र जैन पर कार्रवाई हुई लेकिन उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला. मनीष सिसोदिया पर झूठे आरोप लगाए गए, लेकिन उनके खिलाफ भी कुछ नहीं मिला. आज बीजेपी के विरोध की सजा संजय सिंह को मिल रही है.” 

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments