पटना: बिहार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग काे लेकर जारी सियासी बयानबाजी के बीच राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने आज बड़ा बयान दिया है। मनेर विधानसभा से राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं देंगे। उन्हाेंने कहा कि राजद के पास 80 विधायक है और जो हम चाहेंगे वही होगा। किसी के चाहने से तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं देंगे।
एक स्थानीय न्यूज चैनल से बातचीत में राजद विधायक ने कहा, हमारे दल के नेता लालू हैं और जो वो कहेंगे वही होगा। तेजस्वी यादव के इस्तीफे के सवाल पर राजद के स्टैंड को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारी पार्टी का मामला है और इसको लेकर राजद विधायक एकजुट हैं। जदयू विधायकों को तोड़ने के सवाल पर वीरेंद्र ने कहा कि हमलोग तोड़फोड़ में विश्वास नहीं करते।
RJD विधायक की धमकी- हमारे पास 80 MLA, जो चाहेंगे वही होगा
RELATED ARTICLES
Continue to the category