Shadow of rain on India vs Bangladesh match
India vs Bangladesh Weather LIVE: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला आज यानी 19 अक्टूबर को पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। मैच से एक दिन पहले यहां बुधवार को काले बादल छाए रहे और हलकी बारिश भी हुई जिसके बाद फैंस को यह डर सताने लगा कि इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच बारिश की भेंट ना चढ़ जाए। अगर भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला बारिश की वजह से धुल जाता है तो दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिए जाएंगे। भारत के लिए यह फायदा का सौदा नहीं होगा क्योंकि टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पूरे दो पॉइंट्स हासिल कर टेबल में टॉप कर सकती है। वहीं अगर यह मैच बारिश की वजह से धुला तो भारत पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर ही रहेगा। बताया जा रहा है कि अरब सागर में एक चक्रवात बनने की संभावना है। इसका नाम तेज रखा गया है, इसकी वजह से पुणे के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं पुणे के मौसम का हाल-
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश वेदर रिपोर्ट-
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच की पूर्व संध्या पर पुणे में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे इस मैच का इंतजार कर रहे प्रशंसकों के बीच चिंता बढ़ा दी। AccuWeather की रिपोर्ट अनुसार, अच्छी खबर यह है कि 19 अक्टूबर को पुणे में बारिश की दूर दूर तक कोई संभावना नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को यहां बारिश की संभावनाएं 3 प्रतिशत है, जो ना के बराबर ही है। दिन के दौरान तापमान अधिकतम 30 के बीच रहेगा और सूर्यास्त के बाद मौसम सुहावना हो जाएगा। हालांकि अरब सागर में एक चक्रवात बनने की संभावना दिख रही है। इसका नाम तेज रखा गया है। इसी चक्रवात की वजह से पुणे का मौसम बदला है।
19 अक्टूबर तक मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि यह निश्चित रूप से कहना जल्दबाजी होगी कि चक्रवात तेज मुंबई से टकराएगा या नहीं। आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि चक्रवात तेज के 21 अक्टूबर के आसपास मध्य अरब सागर के ऊपर एक दबाव में बदलने की संभावना है। इसके बाद तूफान के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है और संभावित रूप से 23-24 अक्टूबर के आसपास गुजरात या महाराष्ट्र में भूस्खलन हो सकता है।
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश, पुणे पिच रिपोर्ट
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की सतह बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में मदद मिलने की संभावनाएं हैं। यह भारत के उन कुछ मैदानों में से एक है जहां स्पिनरों का औसत रिकॉर्ड है। हालांकि, भारतीय स्पिनरों के फॉर्म को देखते हुए गुरुवार को आंकड़े बेहतर हो सकते हैं। 2017 के बाद से, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने पुणे में पांच वनडे मैचों में से तीन में 300 से अधिक का स्कोर बनाया है, हालांकि नौ महीनों में इस स्थान पर यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।