Tuesday, October 15, 2024
HomeUncategorizedखेल मंत्रालय ने एशियाई पैरा खेलों के लिए 303 एथलीटों, 143 कोचों...

खेल मंत्रालय ने एशियाई पैरा खेलों के लिए 303 एथलीटों, 143 कोचों को दी मंजूरी

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)। युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) ने चीन के हांगझू में 22 से 28 अक्टूबर तक होने वाले एशियाई पैरा खेलों में भाग लेने के लिए 17 खेल विधाओं में कुल 303 खिलाड़ियों को मंजूरी दे दी है।मंत्रालय ने एशियाई पैरा खेलों के दल का हिस्सा बनने के लिए कुल 143 कोचों, एस्कॉर्ट्स, अधिकारियों और सहायक कर्मचारियों को भी मंजूरी दे दी।मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, एथलीटों की सूची में 191 पुरुष और 112 महिला एथलीट शामिल हैं, जिनमें से 123 एथलीटों के सबसे बड़े दल को एथलेटिक्स स्पर्धाओं के लिए मंजूरी दी गई है।2018 में एशियाई पैरा खेलों के पिछले संस्करण में 13 खेल स्पर्धाओं में कुल 190 एथलीटों ने भाग लिया था, जहां भारत ने 15 स्वर्ण सहित कुल 72 पदक जीते थे।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments