Friday, September 13, 2024
HomeUncategorizedविमेंस प्रीमियर लीग के लिए टीमों ने जारी की खिलाड़ियों की लिस्ट

विमेंस प्रीमियर लीग के लिए टीमों ने जारी की खिलाड़ियों की लिस्ट

Womens Premier League 2024: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 यानी की महिला आईपीएल की तैयारियां धीरे-धीरे शुरू हो रही हैं. इसी क्रम में डब्ल्यूपीएल की पांचों टीमों ने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. टीमों ने 60 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. जबकि 29 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है. रिलीज लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल हैं. दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स ने लिस्ट जारी कर दी है.

यूपी वॉरियर्स ने एलिसा हीली, दीप्ति शर्मा और ग्रेस हैरिस को रीटेन किया है. वहीं बैंगलोर ने एलिस पेरी, हीथर नाइट और रेणुका सिंह को रीटेन किया है. मुंबई ने हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर को रीटेन किया है. गुजरात ने गार्डनर को टीम में रखा है. वहीं कई बड़ी प्लेयर्स को टीमों ने ड्रॉप भी किया है. गुजरात ने एनाबेल सदरलैंड को रिलीज कर दिया है.

दिल्ली कैपिटल्स –

रिटेन खिलाड़ी : एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिजान काप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तान्या भाटिया, तितास साधु

रिलीज़ खिलाड़ी: अपर्णा मंडल, जसिया अख्तर, तारा नॉरिस*

गुजरात जायंट्स –

रिटेन खिलाड़ी: एशले गार्डनर*, बेथ मूनी*, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट*, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवेर

रिलीज़ खिलाड़ी: एनाबेल सदरलैंड*, अश्वनी कुमारी, जॉर्जिया वेयरहैम*, हर्ले गाला, किम गर्थ*, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, पारुनिका सिसौदिया, सब्बीनेनी मेघना, सोफिया डंकले*, सुषमा वर्मा

मुंबई इंडियंस – 

रिटेन खिलाड़ी: अमनजोत कौर, अमेलिया केर*, क्लो ट्रायॉन*, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज*, हुमैरा काज़ी, इसाबेल वोंग*, जिंतिमनी कलिता, नताली साइवर*, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया

रिलीज़ खिलाड़ी: धारा गुज्जर, हीदर ग्राहम*, नीलम बिष्ट, सोनम यादव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 

रिटेन खिलाड़ी: आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिस पेरी, हीथर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन*

रिलीज़ खिलाड़ी: डेन वान नीकेर्क, एरिन बर्न्स, कोमल ज़ांज़ाद, मेगन शुट्ट, पूनम खेमनार, प्रीति बोस, सहाना पवार

यूपी वॉरियर्स 

रिटेन खिलाड़ी: एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ रिलीज़ खिलाड़ी: देविका वैद्य, शबनीम इस्माइल*, शिवली शिंदे, सिमरन शेख

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments