Thursday, October 31, 2024
HomeUncategorizedआज होगी लियो की सबसे फीकी कमाई

आज होगी लियो की सबसे फीकी कमाई

फिल्म मास्टर के बाद एक बार फिर से लोकेश कनगराज और थलापति विजय की जोड़ी बनी और इस बार भी ये फिल्म दर्शकों का दिल पूरी तरह से जीतने में कामयाब नहीं दिखी है। फिल्म ने पहले दिन बंपर ओपनिंग की लेकिन उसके बाद कलेक्शन करीब आधा हो गया। फिल्म 300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है लेकिन रफ्तार सुस्त हो गई है। आज तो फिल्म का कलेक्शन अभी तक का सबसे कम हो सकता है। देखें रिपोर्ट…

कितना कमा सकती है आज ‘लियो’
लियो की कमाई धीरे धीरे कम होती जा रही है, जो क्रेज पठान-जवान या गदर 2 को लेकर दर्शकों में देखने को मिला, इसको लेकर वैसा रिएक्शन नहीं है। फिल्म ने 7 दिनों में करीब 264.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक आज लियो 11.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है, जिसके साथ फिल्म की कुल कमाई करीब 276.24 करोड़ रुपये हो जाएगी।

विक्रम’ और ‘रोलेक्स’ की झलक
लोकेश कनगराज की फिल्म लियो को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी नहीं उतरी है। हालांकि इस फिल्म से ही लोकेश के सिनेमैटिक यूनिवर्स का आधिकारिक ऐलान हो गया है। इस फिल्म में विक्रम (कमल हासन) और रोलेक्स (सूर्या) की झलक देखने को मिली है, जिससे फैन्स एक्साइटिड हो गए हैं। फैन्स को उम्मीद है कि विक्रम 2 में काफी धमाका देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े : https://aamkhabar.com/today-will-be-leos-weakest-earning/
 

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments